Youtube आज कल पूरी दुनिआ में सबसे जयादा use किया जाने वाला platform है। यहाँ पर आपको हर जानकारी आपको अपनी भाषा में मिलती है। यहाँ पर आप वीडियो को online देख सकते हैं, मगर उसमें फ़ोन की Gallery में download करने का कोई option नहीं होता, पर आज इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान जायेंगे you tube वीडियो फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें ? (how to dwd youtube video)
![]() |
| How to download you tube video |
youtube वीडियो फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें ? how to dwd youtube video
- websites की मदद से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
- apps की मदद से वीडियो कैसे डाउनलोड करे करें?
website के द्धारा youtube वीडियो फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे?
अब मैं जो एक ऐसी website के बारे मैं बताने वाला हूँ जिससे आप अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर दोनों में HD video डाउनलोड कर सकते हैं।
वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आपको निचे दिए steps को follow करना है।
- सबसे पहले आपको youtube पर जाकर उस वीडियो के link को copy करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
- अब chrome या अन्य browser पर आपको savefrom.net सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद जो पहली website आयी है, उसे open कर लेना है।
- अब आप copy किया link यहाँ paste कर दीजिये।
- video को जिस भी quality पर download करना चाहते हैं उसे select करें।
- download पर क्लिक करें आपका वीडियो download हो जायेगा।
application के द्धारा youtube वीडियो फ़ोन में कैसे डाउनलोड करे?
- पहले निचे दिए LINK पर क्लिक करके एक एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है
- https://www.vidmateapp.com (ये APP आपको सिर्फ एक बार ही डाउनलोड करनी है)

Download VIDMATE - download करके ओपन करने के बाद आपको सभी permission को allow कर देना है।
- अब आप अपने youtube में वीडियो के निचे दिए (share) बटन पर क्लिक करके देखेंगे के निचे Vid mate का आइकॉन आ रहा होगा, उस पर click करके आप क्वालिटी को सेलेट करने के बाद डायरेक्ट वीडियो को गैलरी में सेव कर सकते हैं।
निवेदन :- उम्मीद है आप समझ गए होंगे के you tube वीडियो फ़ोन में कैसे डाउनलोड करें ? अगर आपको ये पोस्ट पसनद आये तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें धन्यवाद।
Tags:
You Tube
